विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं करणी सनिकों ने होटल पर मारा छापा ,
होटल संचालकों को संगठनों की चेतावनी गलत गतिविधि पाए जाने पर भुगतना पड़ेंगे गलत परिणाम।
घातक रिपोर्टर- बरेली, राकेश दुबे ।
नगर के एक होटल में स्कूली बच्चों के प्रवेश को लेकर बजरंग दल ने रोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से ऐसे होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है जो नाबालिक बच्चों को अपने होटल में बिना दस्तावेज लिए कुछ समय के लिए रूम उपलब्ध कराते हैं।
बता दें कि 28 नवंबर को नगर के उदयपुरा नाका स्थित होटल अतिथि पैलेस में बजरंग दल को जानकारी लगी कि होटल संचालक के द्वारा अवैधानिक रूप से नाबालिक बच्चों और बाहर से आने वाले युवक युवतयों को रूम उपलब्ध कराए जाते हैं। जानकारी के आधार पर जब युवाओं के द्वारा 28 नवंबर को सुबह 11:30 बजे होटल पर पहुंचे इस दौरान तीन नाबालिक लड़का लड़की जिनमें लड़कीयां स्कूल ड्रेस में थी
उन्हें भगा दिया गया लेकिन इस दौरान एक रूम में एक लड़का लड़की पाए गए।
जिन्हें बड़ी ही मुश्किल से रूम से बाहर निकल गया हालांकि बाहर होने वाले गदर की जानकारी लगते हुए युवक युवती ने अंदर से रूम लगा लिया था जिसे सेकंड चाबी से खोला गया। जब दरवाजा खुला तो दोनों बाथरूम में बंद हो गए। इस दौरान पुलिस के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकल गया। हालांकि लड़का लड़की दोनों ही बालिग थे जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया।
सवाल यह उठता है कि पूर्व में कई बार पुलिस के द्वारा नगर में संचालित होटल संचालकों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि होटल में आने वाले किसी भी व्यक्ति को यदि रूम चाहिए है तो उक्त व्यक्ति के पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी लेना जरूरी है। साथ ही समस्त जानकारी रजिस्टर में एंट्री होना चाहिए एवं होटल के सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहे। बाबूजी इसके होटल संचालकों के द्वारा पुलिस के द्वारा दी जाने वाली हिदायत का पालन नहीं किया जा रहा।
जब इस संबंध में थाना प्रभारी कपिल गुप्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि होटल सचालकों को
पूर्व में इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं साथ ही होटल संचालक को लेकर यह नियम भी है कि कोई भी व्यक्ति यदि होटल में आता है तो पहचान के तौर पर व्यक्ति के आधार वोटर आदि अन्य पहचान पत्र की समस्त एंट्री रजिस्टर में होना चाहिए। हालांकि होटल अतिथि पैलेस में जो युवक युवती पाए गए वह बालिग थे जिन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया है।




No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद