50 वर्ष पुराना पुल हुआ धराशाही, तीन राहगीर गंभीर रूप से घायल भोपाल रेफर l
- एक सप्ताह से चल रहा था पुल के नीचे मेंटेनेंस का कार्य
घातक रिपोर्टर-बरेली, राकेश दुबे
बरेली,
बरेली से पिपरिया जाने वाले ग्राम नयागांव में निर्मित लगभग 50 वर्ष पुराना पुल जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त था इस पुल के मेंटेनेंस का कार्य बीते एक सप्ताह से प्रारंभ था आज प्रातः 11:00 अचानक वह बीच से धराशाई होकर जब गिरा तो पल पर से गुजरने वाले तीन मोटरसाइकिल वाहन चालक नीचे गिरते ही मलबे में दब गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल बरेली पहुंचा गया जहां से इलाज के बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया l
इस घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम संतोष मुद्गल तहसीलदार रामजीलाल वर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा
क्षेत्र को बैरिकेड कर आवाजाही पूरी तरह रोक दी। ज्ञात हो कि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समय रहते उक्त निर्माण कार्य पर ध्यान दिया जाता तो शायद यह गंभीर यह गंभीर दुर्घटना नहीं घटती




No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद