नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, संकट मोचक का जयंती पर्व आज। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Tuesday, April 27, 2021

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, संकट मोचक का जयंती पर्व आज।

पहले खबर पाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड करें

संकट मोचक का जयंती पर्व आज।

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, संकट मोचक का जयंती पर्व आज।

घातक रिपोर्टर, धर्मेन्द्र साहू, नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा।
तेंदूखेड़ा। पवनपुत्र अंजनी नंदन संकट मोचक हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव का पर्व आज है, मंगलवार हनुमान जी का दिन भी कहलाता है। पूर्णिमा भी है असंभव को संभव बनाने वाले अष्टसिद्धी के दाता हनुमान जी महाराज कलयुग में साक्षत देव के रूप में हमारे बीच विराजमान है। संकट की इस घड़ी में हमे उनकी शक्ति का आवाहन करते हुए स्मरण कराते हुए अपने-अपने घरों मे ही प्रातः काल उठकर संकट मोचक की आराधना करें। विद्वान पंडित रामनाथ जी शास्त्री के अनुसार प्रातः काल दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर शुद्ध घी का दीपक जलाकर विधि पूर्वक उनका पूजन कर अनंत बलवंत संकट मोचक का आवाहन करते हुए अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार सुदरकांड पाठ ।। ऊँ हं हनुमतेः नमः ।। की 5 मालायें 11 या 21 हनुमान चालीसा पाठ घर पर बैठकर ही करना चाहिये। संकट की इस घड़ी में नासै रोग हरै सब पीरा सभी के कष्टो का निवारण विश्व कल्याण की भावना से इस कोरोना महामारी से निजात दिलाने तथा संक्रमण से पीड़ित सभी को शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करें। संभव हो सके तो सभी परिजन सामूहिक रूप से पवन तनय की आराधना मिलकर भक्ति भाव के साथ करें। निश्चित तौर पर हमे संकटों से शीघ्र निजात मिलेगा।

हनुमान मंदिरों में पुजारी करेंगे चोला वंदन

कोविड 19 लाकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए सावर्जनिक रूप से मंदिरों में सामूहिक पूजन ना हो पाने की स्थिति में हनुमान मंदिरों में केवल पुजारी ही संकट मोचन की विधि विधान से पूजन अर्चन कर चोला वंदन कर पाठ करेंगे।

गायत्री परिजनों ने की रात्रि 8 बजे सामूहिक साधना की अपील 

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल तेंदूखेड़ा के द्वारा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वर्तमान समय काफी संकट का समय है। लोग अपने-अपने घरो मे ही रहकर रात्रि 8 बजे 1 साथ सामूहिक रूप से घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना है। तथा मिलका सामूहिक प्रार्थना करना है कि सभी शीघ्र निरोग हो, कोरोना महामारी से सभी को शीघ्र छुटकारा मिले। सभी कुशल रहें और इस महामारी का शीघ्र अंत हो। इस भावना के साथ सभी को प्ररित करते हुए सामूहिक प्रार्थना अवश्य करें। पंचमुखी हनुमान मंदिर उमरपानी में भी महंत कमल गिरी महाराज ने जयंती पर्व सूक्ष्म रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...