रायसेन/उदयपुरा, बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो के चलते आक्सीजन की कमी, अस्पताल में नही है पर्याप्त आक्सीजन सिलेंडर। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, April 21, 2021

रायसेन/उदयपुरा, बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो के चलते आक्सीजन की कमी, अस्पताल में नही है पर्याप्त आक्सीजन सिलेंडर।

पहले खबर पाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड करें

बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो के चलते आक्सीजन की कमी, अस्पताल में नही है पर्याप्त आक्सीजन सिलेंडर।

रायसेन/उदयपुरा, बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो के चलते आक्सीजन की कमी, अस्पताल में नही है पर्याप्त आक्सीजन सिलेंडर।

घातक रिपोर्टर, मिथलेश मेहरा, रायसेन/उदयपुरा।
उदयपुरा। कोरोना महामारी और बदलते मौसम की करवट के कारण दिन-प्रतिदिन उदयपुरा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, वंही मरीजो को सांस लेने की तकलीफ भी आ रही है। वंही उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन सिलेंडर भी पर्याप्त मात्रा में नही है। हालांकि, कोरोना संक्रमित मरीजो को ऑक्सीजन की ज्यादा आवश्यकता होती है। अधिकांश मरीजो की मृत्यु समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण हो जाती है, यदि उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाए तो इसका मरीजो को लाभ मिलेगा। हालांकि, उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अपने दायित्वों को निभाने का पूर्ण प्रयास कर रहे है लेकिन संसाधनों के अभाव में उनको भी सफल इलाज करने में कठनाईयों का सामना करना पड़ता है।

रायसेन/उदयपुरा, बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो के चलते आक्सीजन की कमी, अस्पताल में नही है पर्याप्त आक्सीजन सिलेंडर।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बृज गोपाल लोया

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बृज गोपाल लोया संकट के समय आए सामने
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सहयोग का दिया आश्वासन

उदयपुरा के बीजेपी नेता और प्रदेश प्रवक्ता बृज गोपाल लोया ने व्हाट्सएप पर पोस्ट साझा कर नगर में सहयोग के लिए आगे हाथ बढाया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है की साथियों आज यदि संकट बड़ा है तो अवसर भी बड़ा, यदि यह हमारा दुर्भाग्य है कि मानवता संकट में है तो यह हमारा सौभाग्य भी है कि हमें उस मानवता की सेवा का अवसर मिला, अब इस अवसर को हम कितना उपयोग कर पाते हैं यह हम पर निर्भर है। डर सबको लगता है मृत्यु का भी, बीमारी का भी, अपनों से दूर रहने का भी परंतु सोचना उनके बारे में है जो डॉक्टर, नर्स, अन्य मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस के ड्राइवर, ऑक्सीजन टैंकरों के ड्राइवर, दवा कंपनियों के कर्मचारी, उन दवाओं के ट्रांसपोर्टिंग में लगे लोग हमारे, सफाई कर्मी जो सैनिटाइजेशन कर रहे हैं, पुलिस के जवान जो निस्वार्थ भाव से हमारा जीवन बचाने के लिए हमसे ही बुरा बर्ताव पा रहे हैं। यह अवसर है की आप और हम मानवता के लिए कुछ कर सके क्योंकि आपने और हमने सुना है 'जिंदा रहने के मौसम बहुत है मगर जान देने की रुत रोज आती नहीं' आइए मानवता की सेवा में हम अपनी छोटी सी आहुति डालकर इन सब का उत्साहवर्धन करें और पीड़ित मानवता की सेवा करें, ध्यान रखिए डर सबको लगता है परंतु डर के आगे जीत है।
आपको स्वास्थ्य या दवा संबंधी किसी भी सहयोग की आवश्यकता है तो मुझे फोन कर सकते हैं।
फोन न. - 9981134794, 8319773470

नगर में कई युवा सम्राट, लेकिन समाज सेवाओ में पीछे

नगर कुछ वास्तविक समाज सेवियो को छोड़कर समाजसेवा का चोला पहनकर कई नेता घूम रहे है। यह लोग फ़ोटो शेषन और अखबारो में बने रहने का शौक रखते है। वंही कई बार भीड़ में घुसकर उकसाने और मामले को बिगाड़ने का प्रयास करते है जिससे यह अपनी राजनैतिक रोटियां सेक सके। वंही कई अपने आपको युवा सम्राट लिखते है तो युवाओ के चहेते इनके द्वारा राजनीति में अपनी छवि बनाने के लिए लाखों रुपये के बैनर पोस्टर में खर्च किया जाता है। यदि यह लोग इस संकट के समय जनहित के लोग व्यवस्थाओ में आगे आए तो निश्चित ही यह वास्तविक जन सेवक कहलाएंगे, हालांकि कुछ समाजसेवियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने की इक्षा जाहिर की है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...