हिंदूवादी संगठनों ने पाकिस्तान के विरोध करने का निकाला नया तरीका, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर लिखा पाकिस्तान मुर्दाबाद, उस पर से निकल रही गाड़ियां और पैदल चल रहे लोग।
 |
| मंदसौर में किया गया पाकिस्तान का विरोध |
उज्जैन के इमामबाड़े पर मोहर्रम पर कुछ युवकों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की घटना का विरोध नहीं थम रहा है। 19 अगस्त की घटना के बाद से उज्जैन में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कुछ हिंदूवादी संगठनों ने पाकिस्तान के विरोध का नया तरीका निकाला है। बुधवार सुबह शहर के हरिफाटक ओवरब्रिज के नजदीक सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिख दिया, ताकि इस पर से लोग अपने वाहन गुजारे और पैदल चलने वाले भी झंडे के ऊपर से निकलें। जिस रास्ते पर यह झंडा बनाया गया है, वह रास्ता बेगमबाग के रास्ते से महाकाल मंदिर की ओर जाता है। अभी तक मामले में पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंची है।
पुलिस का कहना है, शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी, यह झंडा किसने बनाया। इधर, देश विरोधी नारेबाजी को लेकर कई हिंदूवादी संगठन पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। उज्जैन के संत और महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने उज्जैन व मालवा क्षेत्र को आतंक का गढ़ बनाने की साजिश भी बताया था। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी।
 |
| पाकिस्तान के झंडे के ऊपर से लोग गाड़ियां चलाकर निकल रहे |
हिंदू संगठनों ने मंदसौर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा समेत शहर के अन्य चौक-चौराहों सड़कों पर पेंटिंग की है। पेंटिंग में सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे गए हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि पाकिस्तान परस्त और देश विरोध ताकतों को यह जवाब है कि हम उनके मंसूबों को भी इस पेंटिंग की तरह पैरों तले कुचल देंगे। वहीं, बजरंग दल के बैनर तले हिंदू संगठन प्रदेश सरकार को जल्द ही ज्ञापन भी सौपेंगे।
 |
| आरोपी को किया गया गिरफ्तार |
शाजापुर के दिल्लोद गांव में रहने वाले युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के आपत्तिजनक नारे का समर्थन करते हुए वॉट्सऐप स्टेटस पर डाल दिया जिसके बाद देर रात बवाल हो गया। हिंदूवादी संगठनों ने मामले को लेकर लालघाटी थाना परिसर में नारेबाजी की। युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हिंदूवादी संगठन के लोग आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दवाब बना रहे थे। इस दौरान मामला दर्ज करने में हो रही लेटलतीफी को लेकर बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद