यह भी पढ़े :-
आईबीएन और तहलका यूट्यूबर दलाल अजय आहूजा का यह खेल कोई नया नहीं, यह सब ब्लैकमेल करने का इसका पुराना तरीका।
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_842.html
इस दलाल की जब हमने पोल खोलना प्रारंभ की तो इसने हमारी हत्या की साजिश रची तो एक लेख इसके लिये हमने लिखा नीचे लिंक को खोलकर अवश्य पढ़ें
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_529.html
Thank you
Chief Editor GHATAK REPORTER
BHOPAL
चाचा ने कहा आज की पार्टी तेरी तरफ से तो भतीजे ने सोते ही चाचा और उनके दोस्त का रेता गला, आरोपी गिरफ्तार; देखे विडियो।
निवाड़ी। पृथ्वीपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार शाम को खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाला एक मृतक का भतीजा है। मुख्य आरोपी शिवदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवदयाल ने बताया कि चाचा सूरी, दोस्त काशीराम और मैं रात में शराब पार्टी करते थे। दो दिनों से चाचा पार्टी की व्यवस्था कर रहे थे। मंगलवार रात चाचा सूरी ने मुझसे आज रात की पार्टी अपनी तरफ से अरेज करने का कहा था। इसी बात को लेकर बहस हो गई। गुस्से में आकर चाचा के साथ उसके दोस्त के सोते ही कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात पृथ्वीपुर थाना इलाके के मड़वा खास गांव में मंगलवार रात करीब 3 बजे की है। मरने वाले ग्राम लड़वारी खास और शिवरामपुर के रहने वाले थे। 40 साल के काशीराम रायकवार और 50 साल के सूरी रायकवार अपने खेत पर रखवाली कर रहे थे। रखवाली के दौरान सोते वक्त रात में इन पर शिवदयाल ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चश्मदीद हरगोविंद ने भागकर जान बचाई।
पृथ्वीपुर थाना इलाके के मड़वा खास गांव में मंगलवार रात खेत पर रखवाली कर रहे दो किसानों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वहीं, एक ने किसान ने भागकर जान बचाई। मरने वाले ग्राम लड़वारी खास और शिवरामपुर के रहने वाले थे। मृतक 40 साल के काशीराम रायकवार और 50 साल के शूरी रायकवार ने खेत में मूंगफली लगा रखी थी। रखवाली के दौरान सोते वक्त रात में इन पर हमलावर ने हाथियार से हमला कर दिया। हमले में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हरगोविंद ने भागकर जान बचाई। हत्या की वजह क्या है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
किसने क्या कहा...
मृतक सूरी रायकवार के बड़े बेटे लक्ष्मण ने बताया कि शाम को खाना खाने देने गया था। रात में हरगोविंद भागते हुए आया और बोला कि जल्दी से 10-12 लोग खेत पर पहुंचो, वहां पर लड़ाई हो गई है। इस पर मैं और मां रात 2 से 3 बजे के बीच पहुंचे तो देखा कि पिता और एक अन्य व्यक्ति का गला कटा हुआ था। मेरे चाचा के लड़के शिवदयाल ने पिता की हत्या कर दी है। मृतक सूरी के परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं। 3 बच्चों में दो बेटे और एक बेटी है, बेटों की शादी हो गई है।
 |
| मृतक सूरी रायकवार का बड़ा बेटा |
मृतक काशीराम रायकवार के बेटे पुष्पेंद्र ने बताया कि खेत में मूंगफली की फसल लगा रखी है। पिता उसी की रखवाली के लिए खेत पर ही सोया करते थे। मंगलवार शाम 7 बजे मैं पिता को खाना देने खेत पर गया था। उन्होंने कहा कि तुम अब घर चले जाओ। सुबह-सुबह चाचा के मोबाइल पर फोन आया कि ऐसी घटना हो गई है। हरगोविंद ने हमें बताया कि शिवदायल रायकवार ने हत्या की है। मुझे लगता है कि उसने अपने चाचा की हत्या की होगी, पिता ने देख लिया होगा तो उन्हें भी मार दिया।
 |
| मृतक काशीराम रायकवार का बेटा |
मृतक काशीराम की पत्नी जयदेवी का कहना है कि शाम 5 बजे तक मैं भी खेत पर ही थी। इसके बाद घर आ गई थी। हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी। काशीराम के परिवार में पत्नी जयदेवी के अलावा 20 साल का बेटा पुष्पेंद्र और 18 साल की बेटी पूजा है। काशीराम ही घर में कमाने वाले थे। उन्होंने खेत में मूंगफली की फसल लगाई है।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद