रायसेन/मंडीदीप, नवागत आई.जी इरशाद वली के पद सँभालते ही अपराध पर बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफास, जाने कहाँ के सोनियों ने खरीदा चोरी का माल, बनाये गए सोनी भी आरोपी; देखें VIDEO - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, March 29, 2023

रायसेन/मंडीदीप, नवागत आई.जी इरशाद वली के पद सँभालते ही अपराध पर बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफास, जाने कहाँ के सोनियों ने खरीदा चोरी का माल, बनाये गए सोनी भी आरोपी; देखें VIDEO

आई.जी इरशाद वली के पद सँभालते ही अपराध पर बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफास।

  • चोरी का माल खरीदने वाले सोनी भी बनाये गये आरोपी, इटारसी के सोनियों को बेचा था चोरी का माल।
  •  चोरो का गिरोह धराया, कबूले चोरी के कई वारदातें।
  • 10 लाख रूपये के सोने चांदी के आभूषण कराये बरामद।
  • 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी अभी भी फरार।

रायसेन/मंडीदीप, नवागत आई.जी इरशाद वली के पद सँभालते ही अपराध पर बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफास, जाने कहाँ के सोनियों ने खरीदा चोरी का माल, बनाये गए सोनी भी आरोपी; देखें VIDEO

घातक रिपोर्टर नेटवर्क, भोपाल।
मण्डीदीप। 
              वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी, नकबजनी को रोकने एवं माल मशरूका की बरामदगी व फरार आरोपियों की धर पकड़ की अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन इरशाद वली, उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन जगत सिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन व अधिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मण्डीदीप उनि नरेन्द्र पाण्डेय व थाना प्रभारी सतलापुर विजय त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा चोरों का गिरोह पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनाक 17/03/2023 को फरियादी नीतेश भावसार ने थाने में रिपोर्ट किया कि दिनाक 11/03/2023 को घर में ताला लगा कर दर्शन करने सोमनाथ गुजरात चले गये थे। दिनाक 16/03/2023 को पड़ोसी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि घर के ताले टूटे है। वापस आने पर देखा कि घर का ताला टूटा है, अन्दर रखे गोदरेज के ताले टूटे है व सामान बिखरा पड़ा देखने पर पाया कि एक LED TV, एक लैपटाप एवं सोने के जेवर वजनी करीबन 5 तोला एवं चाँदी के जेवर वजनी करीबन 1 किलो को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा चोरो का पता लगाने एवं चोरी गए मशरूका की बरामदगी के निर्देश दिये गये थे एवं वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण भी किया गया था। विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण एवं क्रिमिनल ट्रेकिंग के आधार पर चोरो की पतारसी कर पुलिस टीम द्वारा तत्काल होशंगाबाद से 1. मोहम्मद कासिब उर्फ सोहेल उर्फ कासिफ पिता असलम खान उम्र 28 वर्ष निवासी बाजार मोहल्ला दमुआ थाना दमुआ जिला छिंदवाडा, 2. गोलू उर्फ फूलसिंह मांझी पिता गयाप्रसाद मांझी उम्र 22 वर्ष निवासी राजस्थानी मोहल्ला सतलापुर, 3. प्रवीण लांजीवार पिता भैय्यालाल लांजीवार उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 मण्डीदीप एवं दिनॉक 25/03/2023 को मनीष धाकड़ पिता शंकर सिंह धाकड़ उम्र 23 वर्ष निवासी कामतौन थाना बरेली हाल मौजमपुरा सतलापुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरों द्वारा थाना मंडीदीप के अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 457, 380 आई.पी.सी. में कासिब, गोलू, प्रवीण, मनीष धाकड़ एवं अरूण भूरट के साथ अरूण भूरठ एवं कार्सिब की मोटर सायकिल से आकर चोरी करना कबूल किया। थाना सतलापुर के अपराध क्रमांक 34/2023 धारा 457, 380 आई.पी.सी. में गोलू मांझी एवं राहुल राजपूत द्वारा चोरी करना कबूल किया एवं थाना औबेदुल्लागंज के अपराध क्रमांक 89/2023 धारा 457, 380 भादवि में कासिब, गोलू, अरूण, मनीष और शनब्बर के साथ में अरूण एवं कासिब की मोटर सायकिल से आकर सोने चांदी के आभूषण, गुड़ एवं धनिया एवं दीगर जिले में भी सोने चांदी के आभूषण चोरी करना कबूल किया है।


प्रकरण में आरोपी अरूण भूरट, शनब्बर एवं राहुल राजपूत फरार है। आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर थाना मण्डीदीप से चोरी गया सोने चांदी के आभूषण आरोपियों के पास से एवं एक अंगूठी व एक जोड़ी टाप्स जो इटारसी के सतीश सोनी को बेच दिये थे जो कि माल सतीश सोनी से बरामद कर प्रकरण में सतीश सोनी को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों द्वारा छिन्दवाड़ा/बैतूल में चोरी किया गया माल इटारसी के श्याम सुन्दर सोनी को बेचा था आरोपियों की निशादेही पर उक्त माल भी बरामद कर आरोपी श्याम सुन्दर सोनी को धारा 44(1)(4) जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया है। जिसकी सूचना छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिले में दी गई है।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. मोहम्मद कासिब उर्फ सोहेल उर्फ कासिफ पिता असलम खान उम्र 28 वर्ष निवासी बाजार मोहल्ला दमुआ थाना दमुआ जिला छिंदवाडा
2. गोलू उर्फ फूलसिंह मांझी पिता गयाप्रसाद मांझी उम्र 22 वर्ष निवासी राजस्थानी मोहल्ला सतलापुर
3. प्रवीण लांजीवार पिता भैय्यालाल लांजीवार उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 07 मण्डीदीप
4. मनीष धाकड़ पिता शंकर सिंह धाकड़ उम्र 23 वर्ष निवासी कामतौन थाना बरेली हाल मौजमपुरा सतलापुर
5. सतीश सोनी उर्फ पप्पू पिता सालिगराम सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी MIG 40 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी जिला नर्मदापुरम
6. श्याम सुन्दर सोनी पिता स्व. रामप्रसाद सोनी उम्र 53 वर्ष निवासी LIG 404 न्यास कालोनी इटारसी जिला नर्मदापुरम

फरार आरोपी

1. अरूण भूरट पिता विष्णु भूरट उम्र 49 वर्ष निवासी समरधा थाना मिसरोद जिला
भोपाल
2. शनब्बर निवासी रायसेन
3. राहुल राजपूत पिता जशवंत राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम छावड़ा थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा हाल राहुल नगर सतलापुर



प्रकरण में आरोपी अरूण भूरट, शनब्बर एवं राहुल राजपूत फरार है। आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर थाना मण्डीदीप से चोरी गया सोने चांदी के आभूषण आरोपियों के पास से एवं एक अंगूठी व एक जोड़ी टाप्स जो इटारसी के सतीश सोनी को बेच दिये थे जो कि माल सतीश सोनी से बरामद कर प्रकरण में सतीश सोनी को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों द्वारा छिन्दवाड़ा/बैतूल में चोरी किया गया माल इटारसी के श्याम सुन्दर सोनी को बेचा था आरोपियों की निशादेही पर उक्त माल भी बरामद कर आरोपी श्याम सुन्दर सोनी को धारा 44(1)(4) जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया है। जिसकी सूचना छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिले में दी गई है।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. मोहम्मद कासिब उर्फ सोहेल उर्फ कासिफ पिता असलम खान उम्र 28 वर्ष निवासी बाजार मोहल्ला दमुआ थाना दमुआ जिला छिंदवाडा
2. गोलू उर्फ फूलसिंह मांझी पिता गयाप्रसाद मांझी उम्र 22 वर्ष निवासी राजस्थानी मोहल्ला सतलापुर
3. प्रवीण लांजीवार पिता भैय्यालाल लांजीवार उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 07 मण्डीदीप
4. मनीष धाकड़ पिता शंकर सिंह धाकड़ उम्र 23 वर्ष निवासी कामतौन थाना बरेली हाल मौजमपुरा सतलापुर
5. सतीश सोनी उर्फ पप्पू पिता सालिगराम सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी MIG 40 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी जिला नर्मदापुरम
6. श्याम सुन्दर सोनी पिता स्व. रामप्रसाद सोनी उम्र 53 वर्ष निवासी LIG 404 न्यास कालोनी इटारसी जिला नर्मदापुरम

फरार आरोपी

1. अरूण भूरट पिता विष्णु भूरट उम्र 49 वर्ष निवासी समरधा थाना मिसरोद जिला
भोपाल
2. शनब्बर निवासी रायसेन
3. राहुल राजपूत पिता जशवंत राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम छावड़ा थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा हाल राहुल नगर सतलापुर

रायसेन/मंडीदीप, नवागत आई.जी इरशाद वली के पद सँभालते ही अपराध पर बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफास, जाने कहाँ के सोनियों ने खरीदा चोरी का माल, बनाये गए सोनी भी आरोपी; देखें VIDEO

बरामद मशरूका

थाना मण्डीदीप के अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 457, 380 भादवि में करीब 5 तोला सोना कीमती करीबन 03 लाख रूपये, एक किलो चांदी कीमती करीवन 60,000 रूपय एक लैपटाप कीमती 60,000 रूपये, एक LED TV कीमती करीबन 40,000 रूपेय कुल बरामद मशरूका कीमती 4 लाख 60 हजार रूपये।

अन्य जिला

करीब 09 तोला सोना कीमती करीबन 4 लाख 50 हजार रूपये, करीब 200 ग्राम चाँदी कीमती 12,000 रूपये एवं 65,000 रूपये नगद. कुल 5 लाख 27 हजार रूपये।

सराहनीय कार्य में इन पुलिस कर्मियों की रही भूमिका

                                                        थाना प्रभारी उनि नरेन्द्र पाण्डेय, थाना प्रभारी सतलापुर उनि विजय त्रिपाठी, उनि तेजपाल सिंह बघेल, उनि साबिर मंसूरी, उनि सागर हरफोडे (तकनीकी शाखा), सउनि जयप्रकाश वर्मा, प्र.आर. 395 ओमप्रकाश सिंह, प्र.आर.29 हुकुम सिंह, प्र.आर.508 सुरेश बघेल, प्र.आर. 344 भूपेन्द्र रघुवंशी, प्र.आर.434 प्रदेश सिंह, आर. 780 भूपेन्द्र, आर. 629 शिशुपाल, सैनिक 76 रोमित चौबे, थाना सतलापुर से सउनि जगदीश सिंह ठाकुर, प्र.आर. 75 अजय सिंह, प्र.आर.26 संतोष चौधरी, प्र.आर.623 नूर अहमद, सायबर सेल - सउनि सुरेन्द्र सिंह व सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...