Post Top Ad
Saturday, December 16, 2023
Home
उत्तर प्रदेश
ताजा खबर
देश
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरे विश्व में परचम फहरा रहा
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरे विश्व में परचम फहरा रहा
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। दिबियापुर नगर में एक होटल का शुभारंभ करने आए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश पूरे विश्व में परचम फहरा रहा है। मोदी जी इस देश के सभी वर्ग की चिंता है। कहा भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग को लेकर चलती है। इसके साथ ही उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन के अनुभव भी शेयर किए। आगरा से कानपुर जाते समय विधानसभा अध्यक्ष गेल गांव पहुंचे यहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इसके बाद दिबियापुर में एक होटल का फीता काटकर और शिला पट्टिका का लोकार्पण कर भव्य शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डीएम,एसपी, जनप्रतिनिधि के साथ वार्ता की। प्रबुद्धजनो और भाजपा के पदाधिकारी के साथ राजनीतिक जीवन के अनुभव व्यक्त कर मोदी योगी जी के बारे में बताते हए कहा इन लोगों का विजन राष्ट्र हित है। वहीं कार्यकम में छोटे बच्चो के साथ फोटो भी खिंचवाई। बच्चों से उन्होंने पेपरलेस विधानसभा बनवाई और सभी को विधानसभा आने का निमंत्रण भी दिया। डीएम नेहा प्रकाश, एसपी चारु निगम, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,राज्यसभा प्रतिनिधि ऋषि पांडेय, क्षेत्रीय उपाध्याक्ष शिव महेश दुबे, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, कमलेश अवस्थी, राकेश गुप्ता, अवधेश शुक्ला, आशाराम राजपूत, जीत कुमारी दुबे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू चौहान, कैप्टन योगेश त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, दीक्षांत गुप्ता ने बुके भेंटकर,पट्टिका डालकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का स्वागत किया। आलोक, आदर्श ने मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिह्न, शाल और मालार्पण कर, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। संचालन राजेश कुमार अग्निहोत्री ने किया।
Tags
# उत्तर प्रदेश
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
उत्तर प्रदेश,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com



No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद