रायसेन/बरेली, शान-ओ-शौकत दिखाने जुर्म की दुनिया में रखा कदम, पुलिस को देख तेज रफ्तार में भगाई कार, फिल्मी स्टाइल में पुलिस को दौडाया; देखें VIDEO - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Tuesday, December 19, 2023

रायसेन/बरेली, शान-ओ-शौकत दिखाने जुर्म की दुनिया में रखा कदम, पुलिस को देख तेज रफ्तार में भगाई कार, फिल्मी स्टाइल में पुलिस को दौडाया; देखें VIDEO

शान-ओ-शौकत दिखाने जुर्म की दुनिया में रखा कदम, पुलिस को देख तेज रफ्तार में भगाई कार, फिल्मी स्टाइल में पुलिस को दौडाया

  • आतंक का पर्याय बन चुका आरोपी गिरफ्तार, एक दर्जन से ज्यादा अपराध

रायसेन/बरेली, शान-ओ-शौकत दिखाने जुर्म की दुनिया में रखा कदम, पुलिस को देख तेज रफ्तार में भगाई कार, फिल्मी स्टाइल में पुलिस को दौडाया; देखें VIDEO

घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन/बरेली।
बरेली। किनगी रोड पर पुलिस चेंकिग के दौरान उप निरीक्षक बलराम धाडसे, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह राजपूत, गोविंद वरदे, सैनिक शुभम राजपूत ने एक बलेनो वाहन बडी तेजी से पुलिस स्टाफ को कट मारते हुए निकला, जिस पर पुलिस को संदेह होने पर तत्काल मौजूद स्टाफ द्वारा अपने वाहनो से पीछा किया तो वाहन चालक ने अपने वाहन को पहले छींद मंदिर रोड पर डाल दिया, लेकिन जब सामने से आ रही पुलिस की दो टीमो को आते देखा तब वाहन चालक ने भोडिया गावं के अंदर गाडी डाल दी किंतु उसकी बदकिस्मती से सामने ट्रेक्टर ट्राली आ जाने के कारण नाली में उसका वाहन फस गया, तब सर्तकता पूर्वक दोनो पुलिस टीम ने वाहन चालक को बाहर आने पर पकडा तब ज्ञात हुआ यह इलाके का शातिर बगमाश रोहित राजपूत निवासी मेहरागावं है। उसका एक साथी योगेश राजपूत भी वाहन में था। दोनो को थाने लेकर आया गया और पूछताछ की गई तो थाने में पूर्व से लंबित अपराध में दोनो वांछित थे। दिनांक 08.10.23 को कामतौन स्थित शिवा ढाबा पर रात्रि 11.30 बजे आरोपी रोहित राजपूत ने अपने साथी योगेश एवं अन्य के साथ मिलकर काले रंग की खुली जीप में आकर वहां ग्राहको से मारपीट की थी जिसमें दोनो आरोपी फरार चल रहे थे। पिछले चुनावो के दौरान आरोपी रोहित राजपूत का जिला बदर का आदेश भी हो चुका था जो आरोपी के फरार होने से तामील नही हुआ था।


आरोपी रोहित आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, वर्ष 2018 से इसके विरूद्ध गंभीर धाराओ में मारपीट, हत्या के प्रयास, अडीबाजी के अपराध पंजीबद्ध है, जिसके मामले न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी का पिता खुमान सिंह भी एक शासकीय महिला से हुए विवाद के कारण वर्तमान में जेल में सजा काट रहा है। चूंकि आरोपी के पास खेती किसानी है तथा आर्थिक क्षमता के कारण इसके हौसले बुलंद रहते है तथा इसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियो के बाद भी इसकी प्रवृत्ति पर अंकुश नही लगा है। आरोपी रोहित के 1 स्थाई वारंट तथा 1 गिरफ्तारी वारंट और योगेश का 1 गिरफ्तारी वारंट भी लंबित है। आरोपी ने विगत दिनो एक होण्डा सिटी कार क्र. एमपी 04 सीई 6839 भी चोरी की थी, जिसके रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्र 800/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध था। यह अपने गावं के बगीचे में छिपाकर रखता था, आरोपी बदल-बदल कर चार पाहिया वाहन में अपने छर्रो के साथ इलाके में घूम कर अपना रूतबा दिखाने का शौकीन है।

रायसेन/बरेली, शान-ओ-शौकत दिखाने जुर्म की दुनिया में रखा कदम, पुलिस को देख तेज रफ्तार में भगाई कार, फिल्मी स्टाइल में पुलिस को दौडाया; देखें VIDEO

आरोपी रोहित अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिये अलग-अलग चार पाहिया वाहनो को लेकर घूमता रहता था। पुलिस द्वारा पकडे जाने के बाद पूछताछ में होण्डा सिटी कार बरामद करवाने के दौरान आरोपी ने खेत से कूदकर भागने का प्रयास भी किया, जिससे पत्थरो के ऊपर कूदने से आरोपी के दोनो पैरो में चोट आई है। हालंकि पुलिस की सजगता के कारण आरोपी भागने में सफल नही हो सका। आरोपी रोहित राजपूत बीकॉम उत्तीर्ण किंतु उसकी शानो शौकत और लाइफ स्टाइल ने उसे आपराधिक दुनिया में धकेल दिया। वह बरेली में गुण्डागर्दी कर अपना नाम चारो तरफ फैलाना चाहता है, कुछ हद तक राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त था। किंतु बरेली पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार कर इसके और इसके आकाओं के मंसूबो पर फिलहाल पानी फेर दिया है।

आरोपियों के पास से एक काले रंग की महिन्द्रा खुली जीप क्र. एमपी 04 एए 4053 कीमत 3 लाख रूपये, एक लाल रंग की बोलेनो कार क्र. एमपी 04 ईडी 1734 कीमत 8 लाख रूपये एवं एक ब्राउन रंग की होण्डा सिटी कार क्र. एमपी 04 सीई 6839 कीमत 8 लाख रूपये जप्त की गई है। उक्त कार्य में थाना बरेली के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के अलावा सउनि अरविंद पांडे, सउनि संतोष चौहान, प्रआर गोविंद वरदे, प्रआर सौमित्र सोनी, आर 275 मुकेश पटेल, सैनिक शुभम राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा पुलिस टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...