सांसद ने उपराष्ट्रपति का उड़ाया मज़ाक, राहुल गांधी बनाते रहे विडियो, मर्यादा की सीमाएं लांघी; देखें VIDEO - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Tuesday, December 19, 2023

सांसद ने उपराष्ट्रपति का उड़ाया मज़ाक, राहुल गांधी बनाते रहे विडियो, मर्यादा की सीमाएं लांघी; देखें VIDEO

सांसद ने उपराष्ट्रपति का उड़ाया मज़ाक, राहुल गांधी बनाते रहे विडियो, मर्यादा की सीमाएं लांघी

सांसद ने उपराष्ट्रपति का उड़ाया मज़ाक, राहुल गांधी बनाते रहे विडियो, मर्यादा की सीमाएं लांघी; देखें VIDEO

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पिछले हफ्ते बुधवार (13 दिसंबर) के दिन लोकसभा में स्मोक कलर अटैक हुआ. इसके बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है और मामले को लेकर लगातार सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करते हुए हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रहा है. बात यहां तक पहुंच गई कि विपक्ष के 141 सांसद निलंबित कर दिए गए. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा जगदीप धनखड़ की नकल किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "I.N.D.I अलायन्स के सांसदों ने मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी हैं! देश के उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जी का राहुल गांधी और घमंडिया गठबंधन के सदस्यों द्वारा संसद भवन परिसर में किया गया अपमान अत्यंत निंदनीय है. विपक्ष को संवैधानिक पदों और संस्थाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है."


आज मंगलवार (19 दिसंबर) को नई संसद के प्रेवश द्वार को घेरते हुए विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ की मिमिक्री कर उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आए. उनको ऐसा करते देख विपक्षी सांसदों ने जमकर ठहाके भी लगाए और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने मोबाइल फोन में इसका वीडियो बना रहे थे. इन दोनों सांसदों की इस हरकत को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने आहत हुए कहा, "ये बेहद शर्मनाक है."

उन्होंने कहा, "ये शर्मनाक, हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा और दूसरा सांसद इस घटना की वीडियोग्राफी कर रहा है." कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने कहा, "सदन और अध्यक्ष के अधिकार की अवहेलना करने वाले सदस्य (सांसद) को निलंबित किया जाना चाहिए."

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिमक्री का वीडियो शेयर करते हुए कहा, "अगर देश सोच रहा है कि विपक्ष के सांसदों को क्यों निलंबित किया गया तो इसका कारण ये है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने माननीय उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनकी जय-जयकार की. कोई कल्पना कर सकता है क्या कि वे सदन प्रति कितने लापरवाह और उल्लंघनकारी रहे होंगे."

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...