Post Top Ad
Monday, November 29, 2021

Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
राजगढ़
राजगढ़, गायों के झुंड को बचाने के लिए कार अनियंत्रित होकर 40 फीट कुएं में गिरि, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल, मृतक आपस में थे घनिष्ठ मित्र।
राजगढ़, गायों के झुंड को बचाने के लिए कार अनियंत्रित होकर 40 फीट कुएं में गिरि, 2 की मौत, 1 गंभीर घायल, मृतक आपस में थे घनिष्ठ मित्र।
यह भी पढ़े :-
2 हजार का इनामी फरार ब्लैकमेलर, यूट्यूबर अजय आहूजा करता था पुलिस कर्मियों, अधिकारियों को भी ब्लैकमेल ? :- https://www.ghatakreporter.com/2021/11/2_26.html
कॉल गर्ल सप्लायर, ब्लैकमेलर, कथित पत्रकार अजय आहूजा पर शिवपुरी पुलिस प्रशासन का 2 हजार रु इनाम घोषित; देखे विडियो। :- https://www.ghatakreporter.com/2021/11/2_17.html
आईबीएन और तहलका यूट्यूबर दलाल अजय आहूजा का यह खेल कोई नया नहीं, यह सब ब्लैकमेल करने का इसका पुराना तरीका। :- https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_842.html
इस दलाल की जब हमने पोल खोलना प्रारंभ की तो इसने हमारी हत्या की साजिश रची तो एक लेख इसके लिये हमने लिखा नीचे लिंक को खोलकर अवश्य पढ़ें :-
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_529.html
राजगढ़। रविवार रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा राजगढ़ से तीन किमी पहले हुआ। हादसे के बाद जाे नजारा दिखाई दिया वह भावुक करने वाला था। साथ सफर कर रहे तीन दोस्त हादसे के समय गाड़ी में एक-दूसरे के पास ही सटे हुए थे। उनमें से दो ने तो एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था और दोनाें ने इसी अवस्था में अपना अंतिम सफर तय किया। तीसरा दाेस्त गाड़ी चला रहा था। सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने में सड़क हादसा हो गया। लोगों ने बताया कि जब दोनों के शव निकाले गए तब दोनाें दोस्त एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि कार राहुल जोशी चला रहा था। कार अनियंत्रित हुई तो वह गाड़ी से नीचे गिर गया था। राजगढ़ खुजनेर रोड पर बीती रात सड़क पर बैठे गायों के झुंड को बचाने के लिए एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से कूदकर तकरीबन 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। हादसे में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक व हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री की मौत हो गई। जबकि कार चला रहा एक अन्य युवक खुद को बचाने की कोशिश में चलती कार से कूद गया जिसके दोनों पैर टूटने (बुरी तरह से फ्रेक्चर) व सिर में गंभीर चोट की वजह से उसे इंदौर रेफर किया है। कार की टक्कर से दो गायों की भी मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास खेतों में फसलों की सिंचाई कर रहे ग्रामीण दौड़कर कुएं पर पहुंचे तब राहुल ने उन्हें कुएं में दो लोग बैठे सहित कार गिरने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व होमगार्ड की टीम ने 2 घंटे रेस्क्यू कर सुबह 4 बजे कार को बाहर निकाला। राजगढ़ के जेल रोड के रहने वाले लेखराज सिंह सिसौदिया 30 साल (बजरंग दल विभाग सहसंयोजक), तोपखाना निवासी लखन पुत्र सोम नेयर 29 साल (हिंदू जागरण मंच जिला महामंत्री) और बांसवाड़ा राजगढ़ निवासी 28 साल के राहुल जोशी (ड्राइवर) कार नंबर डीएल 8सी- एई 0348 से रविवार-सोमवार की दरमियानी रात राजगढ़ से खुजनेर रोड पर कहीं जा रहे थे। तभी रात करीब एक बजे बरखेड़ा पान गांव के पास के मोड़ पर सड़क पर बैठे गायों को झुंड को बचाने में कार पुलिया से टकराकर सड़क से नीचे कूदकर करीब 80 से 100 फीट तक स्थित कुएं की मुंडेर तोड़ती हुई कुएं में जा गिरी। हादसे के बाद जैसे ही कार कुएं की तरफ बड़ी तो खुद को बचाने के प्रयास में चलती कार से कार ड्राइव कर रहा राहुल नीचे कूद गया, जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे के तुरंत बाद आसपास खेतों में रात को रबी फसलों की सिंचाई कर रहे बरखेड़ा के ग्रामीणों दौड़ लगाकर कुएं के पास पहुंचे। तब यहां घायल पड़े राहुल ने उन्हें बताया कि, कार के अंदर दो लोग और बैठे हैं जो कार सहित पानी में डूब गए हैं। ग्रामीणों ने तुरंत कार में डूबे दोनों हिंदू संगठनों के पदाधकारियों के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रात करीब 1.45 बजे मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी, होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने क्रेन मशीन बुलाकर मृतकों के परिजनों के सामने ही कार को पानी से बाहर निकलवाया। सुबह 4 बजे कार को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके साथ ही दोनों पदाधिकारियों के शव की बाहर निकले। ग्रामीण ही राहुल को रात को ही जिला अस्पताल लेकर आए, यहां से उसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देकर तुरंत इंदौर रेफर कर दिया गया। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतक लखन के खास मित्रों में से एक सुनील नागर के मुताबिक लखन की शादी के लिए अभी दो दिन पहले ही रिश्ता पक्का हुआ था। इसके लिए सारंगपुर से मेहमान शुक्रवार को लखन के घर राजगढ़ आए थे। सोमवार को लखन के परिजन सगाई की तारीख तय करने लड़की वालों के घर जाने वाले थे। लेकिन उसके पहले ही ये हादसा हो गया जिसमें लखन चलबसा। मृतक आपस में बहुत घनिष्ठ मित्र थे, जो हरदिन 24 घंटे में से करीब 17 से 18 घंटे तक का काम रोजाना साथ में बिताते थे। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ ही खाना खाने सहित संगठन की सभी गतिविधियों में एक साथ ही जाना व आना किया करते थे। सोमवार सुबह 8 बजे पीएम के बाद मृतकों के शव पुलिस ने परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पीएम के वक्त जिला अस्पताल के पीएम रूम के बाहर बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन, मित्रों सहित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा थी।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# राजगढ़
Share This
About Ghatak reporter
राजगढ़
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
राजगढ़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद