यह भी पढ़े :-
जानें कहाँ तहसीलदार ने दिए फर्जी पत्रकार/यूट्यूबरों ब्लैकमेलिंग करने वालों की सूचना संबंधित थानों व अपने कार्यालय में सूचना देने के आदेश जारी; देखे विडियो।
https://www.ghatakreporter.com/2021/12/blog-post_651.html
कानून से भगोड़ा यूटूबर अजय आहूजा उर्फ अजय कुमार उर्फ अजय मूलचंदानी वीडियो व फोटो को छेड़छाड़ करने का है मास्टरमाइंड।
https://www.ghatakreporter.com/2021/12/blog-post_4.html
2 हजार का इनामी फरार ब्लैकमेलर, यूट्यूबर अजय आहूजा करता था पुलिस कर्मियों, अधिकारियों को भी ब्लैकमेल ? :- https://www.ghatakreporter.com/2021/11/2_26.html
आईबीएन और तहलका यूट्यूबर दलाल अजय आहूजा का यह खेल कोई नया नहीं, यह सब ब्लैकमेल करने का इसका पुराना तरीका। :- https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_842.html
अब गौवंश की सुरक्षा को लेकर सरकार हुई सख्त, गौतस्करों के खिलाफ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, गौतस्करों की संपत्ति होगी जब्त।
असम। गौवंश की सुरक्षा को लेकर असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार और सख्त हो गई है। गुरुवार को असम विधानसभा में मवेशी संरक्षण अधिनियम में एक संशोधन पारित हुआ। अब पुलिस को आरोपी के घर में घुसकर तलाशी लेने और उसकी संपत्ति जब्त करने का अधिकार मिल गया है। विधानसभा में बहस के दौरान सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि वह संदेश देना चाहते हैं कि अवैध पशु व्यापार से निपटने के लिए असम एक कठिन राज्य है। हालांकि 20 दिसंबर को पेश किए गए इस विधेयक पर विपक्षी सदस्यों द्वारा लाई गई अधिकांश आपत्तियों को वापस ले लिया गया है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसको लेकर ट्वीट किया, 'राज्य में मवेशियों की सुरक्षा को मजबूत करने के अपने मिशन में, हम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 में एक संशोधन लाए हैं। नए परिवर्धन से कृषि उद्देश्यों के लिए मवेशियों के परिवहन में आसानी होगी और पशु तस्करों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित होगी।'
बता दें कि 13 अगस्त को असम मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया था, जिसमें हिंदू, जैन, सिख, बहुसंख्यक और मंदिर, मठों के 5 किमी के दायरे में मवेशियों का वध करने और गोमांस बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया था। अब सरकार ने इसे और सख्त बनाने के लिए संशोधन किया है। अधिनियम में एक नई धारा जोड़ी गई है। इसके बाद जांच अधिकारी को और अधिकार मिल गए हैं। अब आरोपी द्वारा अवैध पशु व्यापार से पिछले 6 वर्षों में अर्जित संपत्ति को जांच अधिकारी जब्त कर सकेगा। इसके अलावा आरोपी के घर की तलाशी लेने और आरोपी को हिरासत में लेने का भी अधिकार जांच अधिकारी को दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद