रायसेन/सिलवानी, अनुभूति ईको कैम्प का किया गया आयोजन, बच्चों को कराया गया वन भ्रमण। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, December 22, 2021

रायसेन/सिलवानी, अनुभूति ईको कैम्प का किया गया आयोजन, बच्चों को कराया गया वन भ्रमण।

यह भी पढ़े :- जानें कहाँ तहसीलदार ने दिए फर्जी पत्रकार/यूट्यूबरों ब्लैकमेलिंग करने वालों की सूचना संबंधित थानों व अपने कार्यालय में सूचना देने के आदेश जारी; देखे विडियो। https://www.ghatakreporter.com/2021/12/blog-post_651.html कानून से भगोड़ा यूटूबर अजय आहूजा उर्फ अजय कुमार उर्फ अजय मूलचंदानी वीडियो व फोटो को छेड़छाड़ करने का है मास्टरमाइंड। https://www.ghatakreporter.com/2021/12/blog-post_4.html 2 हजार का इनामी फरार ब्लैकमेलर, यूट्यूबर अजय आहूजा करता था पुलिस कर्मियों, अधिकारियों को भी ब्लैकमेल ? :- https://www.ghatakreporter.com/2021/11/2_26.html आईबीएन और तहलका यूट्यूबर दलाल अजय आहूजा का यह खेल कोई नया नहीं, यह सब ब्लैकमेल करने का इसका पुराना तरीका। :- https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_842.html

अनुभूति ईको कैम्प का किया गया आयोजन, बच्चों को कराया गया वन भ्रमण।

रायसेन/सिलवानी, अनुभूति ईको कैम्प का किया गया आयोजन, बच्चों को कराया गया वन भ्रमण।

घातक रिपोर्टर, जसवंत साहू, रायसेन/सिलवानी।
सिलवानी। वनमंडल रायसेन सामान्य अंतर्गत वन परिक्षेत्र पश्चिम सिलवानी की परिसर जमुनिया के जोगनखोह नामक स्थान पर अनुभूति ईको कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें वनमंडल अधिकारी सामान्य रायसेन अजय कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वन परिक्षेत्राधिकारी परिक्षेत्र पश्चिम सिलवानी रविन्द्र पाटीदार द्वारा 120 बच्चों को वन भ्रमण कराया। भ्रमण के दौरान वन्यप्राणियों के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन विभाग द्वारा कैसे किया जाता है बच्चों को समझाया गया। एसडीओ पी.के. रजक ने पर्यावरणीय के फायदे बताते हुए बताया कि कैसे वन आक्सीजन तथा कार्बनडाई आक्साइड का संतुलन बनाये रखते हैं। तथा बादलों के संघनन द्वारा वर्षा में वृद्धि, नदियों को स्वच्छ जल की सतत आपूर्ति, भौतिक रासायिनिक एवं ध्वनि प्रदूषण पर रोक आदि लाभ बताये। छात्र-छात्राओं को वनों में पाये जाने वाले तेंदूपत्ता के बारे में जानकारी दी गई। तथा वनों को अग्नि से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय वृक्ष बरगद, राष्ट्रीय पशु बाघ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां पाये जाने वाले बाघ के शरीर पर पाई जाने वाली काली धारियाँ एवं चेहरे के काले चिन्ह तथा पगचिन्ह प्रत्येक बाघ के अलग-अलग होते हैं। इसी प्रकार की मनमोहक एवं रोचक जानकारियाँ एस.डी.ओ. सिलवानी पी.के. रजक द्वारा बच्चों को प्रदान की गई। बच्चों को वनभ्रमण के बीच नास्ता एवं भोजन कराया गया जिसकी व्यवस्था परिक्षेत्राधिकारी रविन्द्र पाटीदार द्वारा की गई। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। अंत में परिक्षेत्राधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को पूर्ण किया गया।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...