मोहम्मद निजाम नाम बदलकर बना पंकज कुमार तिवारी और कराने लगा लड़कियों से धंधा।
छपरा। गत दिनों छपरा के जलालपुर में एक अनूठे ढंग का जिहाद देखने को मिला। मोहम्मद निजाम और आयशा ने हिंदू नाम रखकर न केवल स्थानीय लोगों को छला, बल्कि कई हिंदू लड़कियों का जीवन बर्बाद कर दिया। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद निजाम ने अपना नाम पंकज कुमार तिवारी रखा था और आयशा अपने को माया कहती थी। हिंदू नाम धारण करके इन दोनों ने पहले एक हिंदू के यहां घर किराए पर लिया। इसके बाद ये दोनों आर्केस्ट्रा के नाम पर कई राज्यों से लड़कियां लाकर उनसे धंधा कराते थे।



No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद